गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढमुक्तेश्वर के अंतर्गत आने वाले सिम्भावली ब्लॉक कस्बा बक्सर निवासी दो मासूम बच्चे अपने माता-पिता के साथ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव निडोरी रिश्तेदारी में गए हुए थे। जिनको बीती रात्रि सोते समय सर्प दंश के चलते दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के कस्बा बक्सर ब्लॉक वाली गली निवासी शाहिद अपनी चार वर्षीय बेटी इनायत, 2 वर्षीय बेटे साहिब और अपनी पत्नी के साथ लकवा कोतवाली क्षेत्र के गांव निडोरी अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था। जिसके चलते बीती रात सोते समय दोनों बच्चों को सर्प ने दंश मार दिया। जिसके चलते तड़प -तडप कर दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वही पीड़ित परिजनों ने दंश मारने वाले कोबरे को भी पड़कर बोतल में बंद कर लिया गया है। पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


