देशवासियों के लिए 1 जुलाई की सुबह-सुबह बड़ी खुशखबरी आ गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के भाव में कटौती का ऐलान किया है. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं.
यानी सोमवार से गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है. इसके तहत 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो गया है. हालांकि, रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. HPCL, IOCL और BPCL ने इसकी जानकारी सुबह 6 बजे दी.https://www.instagram.com/reel/C82hNKmye0h/?igsh=MWg5c2gwbGtrYmJ3eQ==
सस्ते हो गए LGP सिलेंडर के भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 30 रुपए तक की कटौती की है. अब राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1646 रुपए में मिलेगा. कोलकाता में 1756 रुपए के भाव पर मिलेगा. आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1598 रुपए पर मिलेगा. जबकि चेन्नई में 1809.50 रुपए के बाव पर मिलेगा.
प्रमुख शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडरशहर कीमत
(₹)दिल्ली 1646
मुंबई 1598
कोलकाता 1756
चेन्नई 1809.50
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जून में 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए थे. इसके तहत सिलेंडर के दाम में 69.50 रुपए प्रति सिलेंडर कटौती की गई थी. इस लिहाज से दिल्ली में 19KG वाला LPG सिलेंडर 1676 रुपए में मिल रहा था. मुंबई में 1629 रुपए, चेन्नई में 1840.50 रुपए और कोलकाता में 1787 रुपए में मिल रहा था. हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव
https://twitter.com/Janseva43252/status/1806653632630194555?t=bCBentEoxY6CsQRY-a1tpg&s=19