गढ़मुक्तेश्वर/भारत में बीएनएस के तीन नये अपराधिक कानून लागू होने के उपलक्ष्य में थाना सिम्भावली में आयोजित कार्यक्रम के समापन उपरांत पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह- उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु के अनुरोध पर सीओ अंडर ट्रेनिंग / थानाध्यक्ष पीयूष, इंसपेक्टर विनोद पांडे एवं सब इंसपेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के द्बारा सिम्भावली स्थित 220 केवीए बिजली घर की चारदीवारी के बाहर प्रस्तावित पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान खुड़लिया देवेंद्र सिंह सहित अनेकों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। जिन्होंने इस पुनित कार्य में सहयोग का आशवासन दिया।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
