Friday, April 18, 2025
39 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeBlogजनपद हापुड़/एसपी ने हापुड़ नगर परिसर में कार्यशाला आयोजित कर नए आपराधिक...

जनपद हापुड़/एसपी ने हापुड़ नगर परिसर में कार्यशाला आयोजित कर नए आपराधिक कानूनो के संबंध में आम जनमानस को दी जानकारी


एसपी अभिषेक वर्मा ने हापुड़ नगर कोतवाली परिसर में कार्यशाला आयोजित कर आईपीसी की धाराओं की जगह एक जुलाई 2024 से समस्त भारत में भारत के नए कानून(बी एन एस)की धाराओं में आपराधिक मामलों को दर्ज करने के संबंध में आम जनमानस को जानकारी हासिल कराते हुए बताया कि नए कानून के तहत कानूनी प्रक्रिया तेज होगी।आपराधिक मामलों की सुनवाई समाप्त होने के 45 दिनों के अंदर फैसला सुना दिया जाएगा।
इसमें पहली सुनवाई के साथ दिनों के भीतर आरोप तय कर दिए जाएंगे।अब आईपीसी की धाराओं की जगह, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) होगी लागू*आईपीसी की धाराओं की जगह नए कानून के तहत निम्न धाराओं के तहत होगी कार्यवाही जैसा कि
@302 (हत्या) की जगह होगी_103
@307 (हत्या का प्रयास)_109
@323 (मारपीट) 115
@354(छेड़छाड़) की जगह_74
@354ए (शारीरिक संपर्क और आगे बढ़ना)_76
@354बी (शारीरिक संस्पर्श और अश्लीलता_75
@354सी (ताक-झांक करना)_77
@354डी (पीछा करना)_78
@363 (नाबालिग का अण्डरण करस)_139
@376 (रेप करना)_64
@392 (लूट करना)_309
@420 (धोखाधड़ी)_318
@506 (जान से मारने की धमकी देना_351
@304ए (उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करना_106
@304बी (दहेज हत्या)_80
@306 (आत्महत्या के लिए उकसाना_108
@509(आत्महत्या का प्रयास करना_79
@286(विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण)_287
@294( गाली देना या गलत इशारे करना)_296
@509 लज्जा भंग करना)_79
@324 जानबूझकर चोट पहुंचाना)_118(1)
@325 (गम्भीर चोट पहुंचाना)_118(2),
@353 (लोकसेवक को डरा कर रोकना_121
@336 दूसरे के जीवन को खतरा पहुंचाना_125
@337 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट पहुंचाना)_125(ए)
@338 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट_125(बी)
@341 (किसी को जबरन रोकना_126
@284 विषैला पदार्थ के संबंध में अपेक्षा पूर्ण आचरण_286
@290 (अन्यथा अनुबंधित मामलों में लोक बाधा दंड)_292
@447 अपराधिक अतिवार_329(3)
@448 (गृह अतिचार के लिए दंड)_329(4)
@382 (चोरी के लिए मृत्यु क्षति_304
@493 दूसरा विवाह करना)_82
@495ए (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता)_85 सहित संबंधित भारत के नए कानून (बी एन एस) के तहत की जाएगी कार्रवाई।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular