गढ़मुक्तेश्वर/एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देश पर जनपद में अवैध गोरख धंधों पर शिकंजा कसने को लेकर चलाए जा रहे।अभियान के तहत सिंभावली पूर्व थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और हलका इंचार्ज उप निरीक्षक महंत राज के द्वारा मिट्टी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए गोरख धंधे के पहिए पर ब्रेक लगाने के साथ एक डंपर को कब्जे में लेकर चीज करने की कार्यवाही से अवैध मिट्टी खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि सिंभावली पुलिस के द्वारा एक सप्ताह पूर्व भी मिट्टी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की कार्यवाही करते हुए एक डंपर और एक जेसीबी मशीन को सीज करने की कार्यवाही की गई थी। सभी तथ्यों के मद्देनजर यहां यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि पुलिस चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर के साथ क्षेत्र की सर्चिंग कर रही है। तो अवैध मिट्टी खनन माफिया भी अपने गोरख धंधे को अंजाम देने को लेकर कदम कदम पर बैठे हुए हैं। वही इस मामले को लेकर हलका इंचार्ज महंत राज का कहना है कि हल्के में अवैध मिट्टी का गोरख धंधा किसी भी हाल में नहीं पनपने दिया जाएगा। अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
