गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा गरीब लोगों को कपड़े खाने का सामान आदि दान करने के दौरान छीना झपटी करने के मामले में ब्रजघाट पुलिस ने दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में मोक्षदायनी पतित पावनी गंगा मैया में स्नान करने के लिए दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ दान करने के दौरान छीना झपटी करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिस पर पुलिस के द्वारा गहनता से संज्ञान ले लेते हुए श्रद्धालुओं के साथ छीना झपटी करने वाली दो महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
