Friday, April 4, 2025
36.4 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeBlogजनपद/मुरादाबाद में बन रहे पंचायत भवन निर्माण में किया जा रहा घटिया...

जनपद/मुरादाबाद में बन रहे पंचायत भवन निर्माण में किया जा रहा घटिया मटेरियल का उपयोग

सेवा में श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश निवेदन इस प्रकार है की ग्राम पैगंबरपुर सुखवासी लाल ब्लॉक छजलैट जिला मुरादाबाद में बहुउद्देश्य पंचायत भवन बन रहा है जिसकी सामग्री बहुत घटिया है सीसी लेटर से पानी टपक रहा है कृपया करके इस पर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें फोटो साथ

जनपद / मुरादाबाद में बन रहे पंचायत भवन निर्माण कार्य चल रहा है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पैगम्बरपुर सुखवासी लाल ब्लाक छजलैट मैं जो पंचायत भवन बन रहा है उस में घटिया किस्म के पदार्थ का उपयोग किया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी भ्रष्टाचार के विरुद्ध काम कर रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है अभी बीते दो दिन से भारत बारिश के कारण हुई घटनाओं से उभरावी नहीं है और फिर से भ्रष्टाचारका एक सनसनी मामला सामने आ गया ग्रामीणों को शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं मिला है

ग्रामीणों की शिकायत कुछ इस प्रकार

सेवा में श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश निवेदन इस प्रकार है की ग्राम पैगंबरपुर सुखवासी लाल ब्लॉक छजलैट जिला मुरादाबाद में बहुउद्देश्य पंचायत भवन बन रहा है जिसकी सामग्री बहुत घटिया है सीसी लेटर से पानी टपक रहा है कृपया करके इस पर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें फोटो साथ

जन सेवा भारत न्यूज़ के रिपोर्टर द्वारा सवाल करने पर ग्रामीणों ने कुछ इस प्रकार दिया जवाब

2024 के मानसून की पहली बारिश हुई है बारिश के कारण कई जगह घटना घटित हुई हैं जिसमें ब्रिज एयरपोर्ट की छत टर्मिनल भी शामिल है ग्रामीणों ने बात करते हुए बताया कि यदि आप कहीं बारिशमें फंस गए तो पेड़ के नीचे खड़े होकर भीग जाना लेकिन 2014 के बाद हुए निर्माण कार्य निचे खड़े होकर बारिश से बचने का प्रयास ना करें

अब सवाल खड़ा होता है कि 2014 के बाद भाजपा सरकार में ही घटिया निर्माण कार्य हुए हैं

सन 2014 में पूर्ण बहुमतसे भाजपा सरकार बनी जिसके बाद कुछ निर्माण कार्य किए गए कार्य के उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए जिससे बारिश आंधी-तूफान और अन्य समस्याओं के कारण निर्माण कार्य ध्वस्त हो गए जिसमें कुछ जानें भी चली गई ,, जिससे तुरंत विपक्ष को हल्ला करने का मौका मिल गया और विपक्ष ने इसका संपूर्ण फायदा भी उठाया

रि० जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल जिला ब्यूरो चीफ मुरादाबाद मौ० दीन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular