हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए पुलिसकर्मी की चोरी गई बाइक सहित वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
आपको बता दें कि हापुड़ पुलिस कार्यालय की वी आई पी शाखा में तैनात कांस्टेबल विशाल सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था।कि वह कृष्ण विहार गली नंबर 4 किराए के मकान में रहता है जहां से कर उसकी बाइक चोरी कर ले गए हैं। इसके मामले में हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासा करने को लेकर जांच में जुटी हुई थी। हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दादरी अंडरपास से कहीं जा रहे। युवक को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। आरोपित युवक ने अपना नाम हर्ष उर्फ हर्षित निवासी ग्राम गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ़ बताते हुए बाइक को चोरी करना स्वीकार किया है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा