गढ़मुक्तेश्वर सर्कल के तीनों थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले पीड़ितों की समस्याओं को सुना और संबंधित को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए है।सिंभावली थाने में एसडीएम साक्षी शर्मा और थाना प्रभारी पीयूष ने पीड़ितों की समस्याएं सुनी। जिसमें पांच शिकायतें प्राप्त हुई।जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है।वही दो संबंधित अधिकारी को जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए है।गढ़ क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम् और बहादुरगढ़ थाना प्रभारी अरविंद चौधरी और कोतवाली प्रभारी मनीष प्रताप सिंह ने आने वाले पीड़ितों की समस्या को प्रमुखता से समाधान कराया है।समाधान दिवस में तीनों थानों में आने वाली शिकायतों में अधिक भूमि विवाद से जुड़ी रही है।एसडीएम साक्षी शर्मा ने कहा कि थाना दिवस और तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का प्रमुखता से निस्तारण किया जाता है।सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि शिकायत मिलने पर संबंधित को जांच कर तुरंत कार्रवाई निर्देश दिए जाते है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा