जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव मुरादपुर से 3 दिन पूर्व 20 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी। जिसकी पीड़ित परिजनों ने सिंभावली थाने में गुमशुदा की दर्ज कराई थी। जिसका शव मध्य गंग नहर में लालपुर गांव के पास मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया।
विदित रहे कि 26 जुलाई को सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निवासी 20 वर्षीय किशोरी सोनिया पुत्री मोहर सिंह संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी। जिसकी पीड़ित परिजनों के द्वारा सिंभावली थाने में तहरीर देकर गुमशुदा की दर्ज कराई गई थी। जिसके चलते सोनिया का शव थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत मध्य गंग नहर गांव लालपुर में तैरता हुआ मिलने पर परिवार में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची हापुड़ देहात पुलिस ने मृतका सोनिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा