एसपी कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह के कुशल निर्देश पर जनपद में हापुड़ पुलिस के द्वारा आपराधिक मामलों में वांछित/वारंटी/अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध घरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे। अभियान के तहत कपूरपुर पुलिस ने मु॰अ॰स॰132/24/धारा 74/115(2)352/बी एन एस 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे। अभि उर्फ हरेंद्र पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम डोमा टिकरी थाना कपूरपुर को गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए भेजा जेल।
रिपोर्टर भूपेंद्र. वर्मा