थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छपकौली गांव में स्थित शिवालय/ शिव मंदिर पर 70 नवयुवक की वालियांटर टीम पुलिस के द्वारा तैयार की गई है।जो जलाभिषेक के दौरान शिव मंदिर, पार्किंग,नहर पटरी और आस पास के इलाके मे पुलिस के साथ सहयोग कर ड्यूटी करेंगे। सभी वालियांटरो को पहचान के लिए एक पहचान पत्र,सिटी डोरी और सफ़ेद टी शर्ट पुलिस द्वारा प्रदान की गई। यह वालिंटियर टीम शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी के साथ जगह-जगह तैनात रहेगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा