Thursday, April 10, 2025
34.6 C
Delhi
Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeBlogजनपद हापुड़/दो दर्जन कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी दो...

जनपद हापुड़/दो दर्जन कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी दो कांवडियों की मौत 20 कांवरिये गंभीर रूप से घायल


थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 9 पर निवाड़ी गाजियाबाद क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बृजघाट जा रहे। कांवडियों की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने पर 20 कांवड़िए घायल दो कांवड़ियो की उपचार के दौरान हुई दर्दनाक मौत।
बता दे की बीती रात्रि निवाड़ी गाजियाबाद क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कांवड़िए बृजघाट के लिए जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 9 पर पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली में लगभग दो दर्जन शिव भक्त कांवड़िए सवार थे। जिसमें दो की मौत हो गई और 20 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने सभी घायल कांवडियों को तत्काल अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक दर्जन से अधिक शिव भक्तों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर किया। जिसके चलते उपचार के दौरान सौरव और चिराग की मौत हो गई। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि मृतक कांवड़ियों के परिजनों को सूचना देने के उपरांत दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular