गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के कल्याणपुर महादेव एवं नक्का कुआं रोड पर स्थित महादेव मन्दिर एवं सिंभावली क्षेत्र के गांव दतियाना में स्थित भूतेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मन्दिरो पर शिव भक्तों का जलाभिषेक करने को लेकर जन सैलाब उमड़ा हुआ है। वहीं प्रशासन के द्वारा भी शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। जिला प्रशासन की अफसर शाही टीम जनपद मे स्थित सभी शिवालयों पर मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था कायम रखते हुए जलाभिषेक करा रही है। जिसमें गौमुख गंगोत्री, ऋषिकेश, केदारनाथ,बदरीनाथ, हरिद्वार ,से जल लेकर आएं शिव भक्त श्रद्धा भाव के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक कर उठाया धर्म लाभ उठा रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है की योगी सरकार में शिव भक्तों का प्रशासन के द्वारा पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था कायम रखते हुए ख्याल रखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन के द्वारा शिव भक्तों का जहां पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है। वहीं शिव भक्तों के पैरों में छाले देख मरहम पट्टी भी की जा रही है। और फल जूस वितरण किया जा रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा तारीफ ए काबीले सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा



