गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कांवड़िए शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनाई गई।अस्थाई पुलिस चौकी दौताई पर कांवड़ियों द्वारा अल्प विश्राम के समय एक कांवड़िए का बैग छूट गया था। जिसमें उसके कपड़े एवं अन्य सामान था। जिसको चौकी पर तैनात उप निरीक्षक राजवीर सिंह द्वारा उस बैग को खोलकर चेक किया। जिसमें एक आधार कार्ड तुषार पुत्र दिनेश लाल निवासी बड्डा कैथवारा, सिसौली मेरठ का मिला। और उप निरीक्षक द्वारा ग्राम बड्डा कैथवारा में फोन द्वारा संपर्क करके बैग खोए हुए व्यक्ति को अवगत कराया गया। और तुषार के पिताजी दिनेश कुमार पुत्र शोभाराम के आने पर, दरोगा राजवीरसिंह के द्वारा पीड़ित के पिता दिनेश कुमार को बैग सुपुर्द किया गया। यूपी पुलिस के दरोगा उप निरीक्षक राजवीर सिंह के द्वारा किए गए इस ईमानदारी के सराहनीय कार्य की चहुओर प्रशंसा हो रही है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश