गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के मौहल्ला राजीव नगर निवासी 3 वर्षीय बच्चा शिवा तीन दिन पूर्व पैर फिसलने के दौरान नाले में गिर गया था।जोकि नाले में बारिश के तेज बहाव पानी नाले में बह गया था। फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद नजर आई थी। लेकिन तीन दिन बाद भी बच्चे शिव को ढूंढने में प्रशासन तंत्र पूर्ण रूप से विफल नजर आ रहा है।
बता दें कि तीन दिन पूर्व गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला राजीव नगर निवासी संजय सिंह का 3 वर्षीय बेटा शिवा पैर फिसलने के चलते नाले में गिरकर बह गया था। जिसका 3 दिन बाद भी कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। जिसको लेकर पीड़ित परिजनों का कहना है कि प्रशासन तंत्र उनके बेटे को ढूंढने में घोर लापरवाही बरत रहा है। यदि यह बच्चा किसी अधिकारी का होता तो प्रशासन तंत्र डेरा डाले हुए होता। देखने योग्य बात यह है कि तीन दिन बीतने के बाद भी प्रशासन तंत्र बच्चों को ढूंढने में हलकान बना हुआ है। ऐसी स्थिति में यहां यह कहावत चरितार्थ होती है कि नाले में डूबे बच्चों को धरती निगल गई या आसमान। जिसको लेकर उत्तेजित परिजनों एवं मौहल्ले वासियों ने नगर पालिका पर प्रदर्शन कर बच्चों को तत्काल ढूंढने की मांग की है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश