Thursday, April 10, 2025
35.7 C
Delhi
Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeBlogजनपद हापुड़/बहादुरगढ़ पुलिस ने 65 वर्षीय वृद्ध की गला रेतकर हत्या करने...

जनपद हापुड़/बहादुरगढ़ पुलिस ने 65 वर्षीय वृद्ध की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को आल्हा कत्ल सहित किया गिरफ्तार


गढ़मुक्तेश्वर/बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर में 2 जुलाई की रात्रि में पत्नी से अवैध संबंधों के शक के चलते 65 वर्षीय वृद्ध सईद पुत्र अजीज की गला रेत कर हत्या करने के मामले में बहादुरगढ़ पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मात्र 2 घंटे में हत्याकांड का सफल अनावरण कर हत्या आरोपी को हत्या में प्रयुक्त धार-दार आल्हा कत्ल हथियार सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बता दे की बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर में 2 जुलाई की रात्रि में 65 वर्षीय सईद का 3 जुलाई की सुबह को घर के आंगन में खून से लटपट शव पड़ा हुआ मिला था। घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ आशुतोष शिवम , फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित मामले की जांच की जा रही थी। इसी बीच घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह, एसपी विनीत भटनागर ने घटनास्थल का मौका मोना कर संबंधित अधिकारियों को हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर सत्य दिशा निर्देश जारी किए। इसके उपरांत फॉरेंसिक टीम ने हत्याकांड का मात्र 2 घंटे में खुलासा करते हुए पड़ोसी युवक शरीफ पुत्र अजीज सलमानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सईद की हत्या करने का अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि शाहिद के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। जिसको पूर्व में कई बार शरीफ ने मना भी किया था। लेकिन सईद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। जिसके चलते मौका पाकर उसने सोते हुए की गर्दन काटकर निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक वैधानिक कार्रवाई करते हुए शरीफ को भेजा जेल।।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular