हापुड़ जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
और साथ ही श्री माधव कॉलेज एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी हापुड़ के सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्षगांठ को विभिन्न संस्थान के छात्र-छात्राओं अध्यापक/अध्यापिकाओं के द्वारा धूमधाम से मनाते हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के कर्तव्य दिखाकर सभागार में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी गणों का मन मोह लिया। वही इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं का हर्षवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। ऐसे अवसरों पर प्रतिभा दिखाने से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। और इसी मनोबल के आधार पर सफलता उनके कदम चूम लेती है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा, एसपी कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।




रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश