गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली पुलिस को मिली बड़ी सफलता 12 घण्टे के अदंर पुलिस ने एफआईआर लिखकर अपराधी और 1044790 लाख रुपए की नगदी बरामद करने का दावा किया है।
सीओ आशुतोष शिवम में जानकारी देते हुए बताया है कि रविवार की देर रात को सिंभावली में स्थित स्पूर्ति स्पंदना फाइनेंस कंपनी के मैनेजर इंशाअल्लाह खां ने थाने में तहरी देकर पुलिस को अवगत कराया था। कि उस की ब्रांच में सहायक मैनेजर के रूप में कार्य करने वाला युवक आगरा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी शियोम आगरा 1241936 रुपए का कैश बैंक में जमा करने को लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने आनन – फानन में मामला दर्ज कर सर्विलांस की टीम और सीओ अंडरट्रेनिग पीयूष कुमार की टीम की मदद के साथ आज सोमवार को 1044790 लाख रुपए की नगदी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय मे किया पेश। गिरफ्तार करने वाली टीम एसएसआई वासुदेव सिंह,एसआई वीरेश कुमार, हेड कांस्टेबल फरमान,अंकित और योगेश समेत टीम रही।
रिपोर्टर भूपेन्द्र वर्मा