गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणीय जनता इंटर कॉलेज में प्रबंधन समिति स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानवीर सिंह अध्यक्ष दाताराम और प्रबंधक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का कालेज प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी सैनी एवं समस्त अध्यापक गण छात्र-छात्राओं के द्वारा फूल-मालाएं पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य शिवानी सैनी ने कहा कि विद्यालय में प्रबंधन समिति के आने से विद्यालय का चहुमुखी विकास होगा। तथा भवन निर्माण कार्य में प्रगति आएगी। वही इस अवसर पर प्रबंधक ज्ञानवीर सिंह ने कहा कि शिक्षा के मंदिर का चहुमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। प्रत्येक परिस्थिति में विद्यालय के साथ हैं अच्छी व्यवस्था कायम करना उनका मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर स्वागत समारोह के दौरान महकर सिंह, डॉक्टर दीपक, कुवर पाल सिंह, चमन सिंह, जितेंद्र सिंह, नवीन, अरविंद कुमार, रवि शास्त्री, प्रेमचंद, मनोज शुक्ला, प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी सैनी सहित समस्त स्कूली स्टाफ उपस्थित रहा।
रि० जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल सम्पादक श्री मुहीत चौधरी जी की क़लम से