Hemant Soren Meets PM Narendra Modi: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी के बीच रांची में एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
इस दौरान गिले शिकवे को पीछे छोड़ते हुए दोनों नेता गर्मजोशी से मिले और एक दूसरे का स्वागत किया. सीएम सोरेन ने पीएम मोदी को शॉल भेंट और बुद्ध की मूर्ति उपहार के तौर पर दिए. इस दौरान दोनों नेता हंसते नजर आए.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की. उन्होंने X पर लिखा, ”देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से रांची एयरपोर्ट पर मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया.
पीएम मोदी ने गोपाल मैदान में बीजेपी की ‘परिवर्तन महारैली’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं. इन इलाकों की जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है. आदिवासियों की संख्या घट रही है. घुसपैठिए जमीन हड़प रहे हैं, राज्य की बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं. हर झारखंडवासी असुरक्षित महसूस कर रहा है.”
रि० सम्पादक श्री मुहीत चौधरी जी की क़लम से