Sunday, December 29, 2024
11.1 C
Delhi
Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeBlogपुलिस ने पूछा, कैंटर में क्‍या ले जा रहे हो, ड्राइवर बोला-...

पुलिस ने पूछा, कैंटर में क्‍या ले जा रहे हो, ड्राइवर बोला- साहब कबाड़, बोरा हटाते ही ऐसी चीज दिखी, भन्‍ना गया दिमाग

गाजियाबाद. शहर के मननधाम रेलवे फाटकर के पास क्राइम ब्रांच को वाहनों की जांच कर रही थी, उसी दौरान एक कैंटर आया. पुलिस ने हाथ देकर रोका और पूछा क्‍या ले जा रहे हो, ड्राइवर बोला, साहब कबाड़ ले जा रहा हूं, आप देख लीजिए.

एक पुलिसकर्मी चढ़ा. बोरों में कबाड़ भरा था, एक दो बोरे हटाकर देखे तो नीचे ऐसी चीज दिखी कि पुलिस कर्मियों का दिमाग भन्‍ना गया. तुरंत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस उपायुक्त, क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद के अनुसार थाना मधुबन बापूधाम जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने एक कैंटर को पकड़ा. यह ओडिशा से आया था. जिसमें दिल्ली, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश सप्लाई करने गांजा छिपाकर लाया जा रहा था. कैंटर से 55 लाख रुपये कीमत की 106 ग्राम गांजा बरामद किया गया. क्राइम ब्रांच ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पहले करता था कांच की सप्‍लाई

पूछताछ पर अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ बब्लू ने बताया कि वह 10वीं तक पढ़ा है, उसकी पारिवारिक स्थिति बहुत खराब थी. इसीलिए पढ़ाई छोड़कर उसने ड्राइविंग का काम सीख लिया और कैन्टर चलाकर घर खर्च चलाता था. वह फिरोजाबाद से कांच के सामान लेकर ओडिशा में सप्लाई करता था, परन्तु इससे ज्यादा फायदा नहीं होता था.

शौक पूरा करने के लिए शुरू किया काम

इसी बीच वह मैनपुरी निवासी रवि वर्मा के सम्पर्क में आया, जो ओडिशा से गांजा तस्करी करने व करवाने का काम करता है. उसने वीरेन्द्र को बताया कि ओडिशा से गांजे की तस्करी करके पश्चिमी उत्तर, प्रदेश दिल्ली एनसीआर, पंजाब व हरियाणा में सप्लाई करने में काफी फायदा होता है. इस वजह से यह काम शुरू कर दिया. 500 रुपये प्रति किलो मिलता था. इस तरह प्रत्‍येक चक्‍कर 50 हजार रुपये तक बच जाते थे. इससे वो अपने शौक पूरा सकता था.

रि० सम्पादक श्री मुहीत चौधरी जी की क़लम से

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular