US : Judge Murder: अमेरिका के केंटकी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस अधिकारी ने कोर्ट रूम में जज को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने केंटकी के एक शेरिफ यानि कि पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, जिला जज को मृत घोषित कर दिया गया.
न्यूज वेबसाइट CNN के मुताबिक केंटकी पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जिला जज केविन मुलिंस (54) की कई गोलियां लगीं, जिसके बाद मौके पर ही जज की मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस इंस्पेक्टर शॉन एम. स्टाइन्स की कोर्ट रूम में जज के साथ बहस हो गई थी जिसके बाद उन्होंने पिस्टल निकालकर केविन मुलिंस पर गोली बरसा दी. इसके बाद पुलिस के सामने जाकर खुद को सरेंडर कर दिया. पुलिस इंस्पेक्टर शॉन एम. स्टाइन्स के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ट्रूपर मैट के मुताबिक हर कोई इस घटना से हैरान है. ट्रूपर मैट गेहार्ट ने आगे कहा कि फिलहाल, शेरिफ शॉन एम. स्टाइन्स पुलिस अधिकारियों के साथ पूछताछ में सहयोग कर रहा है. लेकिन अभी तक ये पता नहीं चला कि बहस का क्या कारण था.
कोर्ट में कामकाज हुआ बंद
जज पर गोली चलाने की घटना के बाद सर्किट और जिला कोर्टों के साथ-साथ सर्किट कोर्ट क्लर्क का ऑफिस भी तब तक बंद रहेंगे, जब तक कि कामकाज फिर से शुरू नहीं हो जाता.
सम्पादक श्री मुहीत चौधरी जी की क़लम से