Sunday, December 29, 2024
14.1 C
Delhi
Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeBlogHaryana: क्‍या शैलजा-सुरजेवाला ज्‍वाइन करने वाले हैं BJP? खट्टर के जवाब से...

Haryana: क्‍या शैलजा-सुरजेवाला ज्‍वाइन करने वाले हैं BJP? खट्टर के जवाब से गर्मा गई हरियाणा की सियासत

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को लेकर सियासत गर्मा गई है। दोनों के बारे में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल, करनाल जब मीडिया ने जब पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से सवाल पूछा गया कि क्‍या कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और राज्‍यसभा रणदीप सिंह सुरजेवाला भाजपा में शामिल होने वाले हैं?

इस सवाल के जवाब में खट्टर ने कहा कि “यह संभावनाओं की दुनिया है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। सही समय आने पर आपको सब पता चल जाएगा”

इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि, ‘बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है। हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं …। उधर, कुमारी शैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर देने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने मनोहर लाल खट्टर को जवाब देते हुए कहा कि खट्टर अपना घर संभाले। हम सब एक हैं।

खट्टर ने कहा कि शैलजा को गालियां तक दी गई हैं और अब वे घर बैठी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा, “इस अपमान के बावजूद उन्हें कोई शर्म नहीं आई है। आज एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि क्या करें। हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए।”
पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने कांग्रेस पर यह निशाना तब साधा है जब कुमारी शैलजा बीते एक हफ्ते से चुनाव प्रचार से दूर हैं। हालांकि वे क्षेत्र में भले ही ज्‍यादा सक्रिय नहीं दिख रही हैं, मगर अपने घर पर समर्थकों से मिल रही है।
कुमारी शैलजा हरियाणा में बड़ा दलित नेता हैं। वे दलित वोट बैंक को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं। 13 सितंबर को शैलजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके बाद वे न तो हरियाणा चुनाव प्रचार में शामिल हुई हैं और ना सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।

उल्‍लेखनीय है कि कुमारी शैलजा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 लड़ना चाहती थीं। खुद को सीएम फेस भी बताया था, मगर टिकट वितरण में कुमारी शैलजा की बजाय पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट की चली है। कहां जा रहा है कि कांग्रेस ने सोची समझी रणनीति से हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुमारी शैलजा को निपटा दिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular