(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/बहादुरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में कुकरमुत्ते की तरह पनप रहे। जुए सट्टे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पांच लोगों को नकदी ताश की गड्डी सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। बता दे कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा बहादुरगढ़, आलमनगर, डेहरा कुटी भदस्याना, एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में जुए, सट्टे की खाईबाडी का कारोबार कुकुरमुत्ते की तरह पनप रहा है। जिस पर बहादुरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नकेल कसना शुरू कर दिया है। और सट्टा जुआ खेलते हुए मनोज पुत्र प्रेमपाल जितेंद्र पुत्र संतरपाल, दीपक पुत्र पप्पू, संतराम पुत्र ऋषि पाल, सतबीर पुत्र चरण सिंह निवासी चित्तौड़ा थाना बहादुरगढ़ को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर 750 रुपए की नगदी 52 पत्ते ताश की गड्डी बरामद कर विधिक वैधानिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में किया पेश।