(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/थाना हाफिजपुर क्षेत्र में चार वर्ष पूर्व मृतक महिला के अंतिम संस्कार के समय शमशान घाट में जिंदा होने वाली महिला के द्वारा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में प्रदीप मिश्रा कथावाचक के अनुयाई श्रद्धालुओं के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

बता दें कि रितु चौधरी को 4 वर्ष पूर्व बीमार होने के चलते डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। जिसको परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट में ले जाया गया था। इसी दौरान ईश्वर ने अपनी शक्ति का करिश्मा दिखाया।और वह शमशान घाट में जिंदा हो गई। जिसको उसने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के चलते श्रद्धा भाव से वह उनके अनुयाई होने का करिश्मा मानती है। जिसको लेकर रितु चौधरी हाफिजपुर थाना क्षेत्र के जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक एक विशाल शिव महापुराण कथा का आयोजन करा रही है। जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। तथा मुख्य कथा स्थल आयोजक हरेंद्र कुमार मलिक और उनके साथ इस महान कार्य में साथ निर्वाह करने वाले सभी लोगों से बातचीत कर उनको दिशा निर्देश दिए गए।