(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा की सहारा सिटी कालोनी के बन्द मकान में दो दिन पूर्व मिले मां बेटी के शवों की गुत्थी हत्याकांड का धौलान पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मृतका खुशबू उर्फ शहजादी के जेठ जेठानी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर शहजादी की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है।
बता दें कि दो दिन पूर्व धौलाना थाना क्षेत्र के शेखपुर खिचरा की सहारा सिटी कालोनी स्थित एक बन्द मकान से बदबू आने की सूचना पर पुलिस ने ताला तोडकर मां कौसरजहां और बेटी खुशबू उर्फ शहजादी के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर एसपी ने टीम का गठन किया था। वही धौलाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खुशबू उर्फ शहजादी के चरित्र पर शक करने के चलते मां बेटी का गला घोंटकर हत्याकांड को अंजाम देने वाले फुरकान निवासी मसूरी मृतका का खुशबू के जेठ, जेठानी गुलफशा निवासी निधावली, ससुर रशीद उर्फ पुत्र उमर निवासी सैद नगली तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर मृतका की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस मां बेटी हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर क्या कहिन एसपी ज्ञानेंजय सिंह
एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह का कहना है कि मां बेटी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक का खुशबू उर्फ शहजादी के जेठ फुरकान, जेठानी गुलफशा, ससुर रशीद, अंजाम देने वाले ने बताया कि शहजादी का चाल चलन गलत था। मना करने के बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। जिसको लेकर उन्होंने योजना बंद तरीके से 25 सितंबर की रात्रि में सहारा सिटी कॉलोनी में स्थित मकान पर पहुंचकर खुशबू उर्फ शहजादी की गला घोट कर हत्या कर दी। मां कौशलजहां के द्वारा बेटी की हत्या करने का विरोध करने पर मां भी दबाकर हत्या कर दी गई।और हत्याकांड को अंजाम देकर हड़बड़ाहट में अपनी मोटरसाइकिल की चाबी रखकर भूल गए। जिसके चलते अपनी मोटरसाइकिल स्पलेंडर वहीं छोड़कर शहजादी की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल लेकर भिर्मित करने के उद्देश्य से मकान का बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए थे।