Monday, April 7, 2025
31.8 C
Delhi
Monday, April 7, 2025
spot_img
HomeBlogक्या है हिजबुल्ला की ब्लैक यूनिट- 910, जो इजरायल के लिए हो...

क्या है हिजबुल्ला की ब्लैक यूनिट- 910, जो इजरायल के लिए हो सकती है बेहद खतरनाक

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह का समर्थन करने वाले कई लोगों में गुस्सा है. जिसके चलते दुनियाभर में फैले यहूदी समुदाय और इजरायली लोगों के सामने एक बड़ा खतरा बनकर खड़ा हो गया है . हिजबुल्लाह की सबसे खतरनाक यूनिट मानी जाने वाली यूनिट 910 विदेशों में मौजूद इजरायली लोगों और यहूदियों को निशाना बनाने के लिए तैयार है . ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर ये यूनिट 910 है क्या और कैसे काम करती है .

क्या है ब्लैक यूनिट-910?

ब्लैक यूनिट-910 हिजबुल्ला की एक विशेष ऑपरेशनल टीम है, जो खास रूप से इजरायल के खिलाफ गुप्त और छापामार अभियानों के लिए प्रशिक्षित है. यह यूनिट आतंकवाद, सायबर युद्ध और असामान्य युद्ध रणनीतियों में माहिर मानी जाती है. इसके अलावा इस यूनिट के सदस्य विशेष रूप से गुप्त ऑपरेशनों, आतंकवादी गतिविधियों और सायबर युद्ध में प्रशिक्षित होते हैं। यह उन्हें इजरायल के खिलाफ अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करने में सक्षम बनाता है.

कहां-कहां मौजूद हैं यूनिट 910 के लड़ाके?

गौरतलब है कि यूनिट 910 को ब्लैक यूनिट या शैडो यूनिट के नाम से जाना जाता है. यह यूनिट लेबनान के बाहर हमलों के लिए जिम्मेदार है. इस यूनिट के ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड से करीबी रिश्ते हैं. इसके साथ ही ऑपरेटिव अफ्रीका और एशिया से लेकर अमेरिका और यूरोप तक में ये मौजूद हैं. बता दें जब आज से लगभग 32 साल पहले पूर्व हिजबुल्लाह नेता अब्बास अल-मुसावी की हत्या की गई थी, तो यूनिट ने सफल जवाबी कार्रवाई की थी.

हिजबुल्ला की सबसे खतरनाक यूनिट

बता दें यूनिट 910 को हिजबुल्लाह की सबसे खतरनाक शाखाओं में गिना जाता है. इस यूनिट की कमान तलाल हमियाह के पास है, जिसे अबू जाफर के नाम से भी जाना जाता है. एक रिसर्च सेंटर द्वारा इस यूनिट के बारे में खुलासा किया गया कि यह उन क्षेत्रों में काम करती है, जहां तत्काल कार्रवाई के लिए पहले से तैयार आतंकी ढांचे हैं.

पिछले कुछ समय में इजरायल और हिजबुल्ला के बीच तनाव बढ़ा है. यूनिट-910 की गतिविधियां इस तनाव को और बढ़ा सकती हैं, जिससे क्षेत्र में युद्ध की संभावना बढ़ सकती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular