(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) जिला अध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में 2004 बिजली बिल घोटाले से त्रस्त किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर
विद्युत निदेशक पश्चिमी उत्तर प्रदेश संजय जैन एवं विद्युत चीफ राजीव अग्रवाल, गढ़ एक्शन,धौलाना एक्शन, पिलखुवा एक्शन, के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्न बिंदुओं पर किसने की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
(1)हापुड़ जिले में 2004 का बिजली घोटाला हुआ था। जिन किसानों के बिल जमा हो गए हैं।इनके बिल बकाया नहीं आने चाहिए,इनके पास जमा रसीद है। सभी किसानों की समस्यायों का निस्तारण हो।
(2.)सरकार के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार नलकूपों के 2023 मार्च के बाद के बिल माफ होंगे।
(3.)देहात में 11000 की लाइन खत्म हो
(4.)ग्रामीण व जंगलों की जर्जर लाइन बदली जाए और तार टूटने या जर्जर लाइनों के द्वारा किसने की जलने वाली फसल के मुआवजे की रकम बढ़ाई जाए
(5.)देहात में घरेलू कनेक्शन पर बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं उनकी जांच कर उन्हें सही करा जाए। इस अवसर पर अधिकारियों के साथ आयोजित की गई बैठक में कटार सिंह गुर्जर, लीले प्रधान, एडवोकेट नरेश नागर, अनिल हूण, सहित अन्य कार्यकर्ता की उपस्थित रहे।