Monday, April 7, 2025
24.8 C
Delhi
Monday, April 7, 2025
spot_img
HomeBlogगाजियाबाद से बड़ी खबर ,, यति नरसिंहनंदद सरस्वती की गरफ्तारी

गाजियाबाद से बड़ी खबर ,, यति नरसिंहनंदद सरस्वती की गरफ्तारी

जैसा कि आप आप सभी जानते हैं कि यति नरसिंह आनंद सरस्वती ने पैगंबर मोहम्मद सहल्ला हु अलिही वसल्लम की शान में गुस्ताखी की और पैगंबर मोहम्मद साहब का पुतला दहन करने की बात करी जो भारत मुल्क में भाईचारे और शांति को खत्म करने जैसे अल्फाज है इन शब्दों के कारण देशभर में मुसलमानों ने आंदोलन शुरू कर दिए इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए डसना के महंत यति नरसिंहनंदद सरस्वती की गरफ्तारी कर ली और मौजूदा हालात पर काबू कर लिया गया है

मर जाऊंगा लेकिन दिल को हांथ लगाने नहीं दुंगा ,,- बैरिस्टर @asadowaisi साहब

हैदराबाद में यति नरसिंहानंद के विरुद्ध FIR दर्ज़ करवाने के लिए कमिश्नर दफ़्तर पहुंचे AIMIM चीफ़ @asadowaisi , कमिश्नर को तहतीर देकर नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की!

भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी ऑफिस में धरने पर बैठ गए

विवादित एंव भड़काऊ बयानबाज़ी करने वाले स्वंयभू महंत यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर @BhimArmyChief के नेतृत्व वाली भीम आर्मी के कार्यकर्ता गाज़ियाबाद में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में धरने पर बैठ गए हैं। यह भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए उत्तरप्रदेश पुलिस और गाजियाबाद पुलिस-प्रशासन नींद से उठाने का कार्य कर रहे हैं और नारे लगाते हुए साफ शब्दों में कह रहे हैं की पुलिस प्रशासन होश म आओ भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का कहना है कि तानाशाही नहीं सहेंगे गुंडाराज नहीं चलेगा सभी के लिए समान करवाई होनी चाहिए विवादित बयान भड़काओ नरेबाजी करने वाले के खिलाफ सख्तकानूनी करवा होनी चाहिए

जनपद मेरठ में भी पैगंबर मोहम्मद ने दिवानो का मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास

कल दिनांक 04.10.2024 को ग़ुस्ताख़ ए रसूल महंत नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ मेरठ पुलिस अधिक्षक से मिलकर नरसिंहानंद पर गंभीर धराओ में मुक़दमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी महंत नरसिंहानंद को अगर तत्काल गिरफ़्तार नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा

गाजियाबाद का रावण यति नरसिम्हानंद को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफतार की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद

समपादक श्री मुहीत चौधरी जी की क़लम से मो० न० 7895954317

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular