Tuesday, April 29, 2025
32.8 C
Delhi
Tuesday, April 29, 2025
spot_img
HomeBlogसदरपुर गांव में कोबरे का कहर, तीन की मौत के बाद पड़ोसी...

सदरपुर गांव में कोबरे का कहर, तीन की मौत के बाद पड़ोसी युवक को डसा नाजुक हालत में मेरठ रेफर


(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर तहसील के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर चुचावली में कोबरे के कहर से मचा हड़कंप। मां बेटी बेटे सहित तीन मौत को नींद सुलाने के उपरांत बीती रात्रि पड़ोसी युवक को भी डसा। जिसे पीड़ित परिजनों ने नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। वही कोबरे द्वारा किए जा रहे हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर चुचावली में करवा चौथ की रात्रि को मजदूर रिंकू जाटव की पत्नी पूनम 30 वर्ष कनिष्क बेटा 9 वर्ष साक्षी बेटी 10 वर्ष को डसकर जहां कोबरा मौत की नींद सुला चुका है।

वही इस कोबरे के द्वारा बीती रात्रि दीवार से दीवार मिली होने के चलते घर में चारपाई पर सो रहे। पड़ोसी युवक प्रवेश 32 वर्ष को भी लिया। जिसको पीड़ित परिजनों ने आनंन-फनन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसकी हालत को नाजुक देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। कोबरे के द्वारा चौथे युवक पर किए गए हमले से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। वही इस मामले को लेकर वन क्षेत्राधिकारी करण सिंह का कहना है कि उनकी टीम मौके पर कोबरा की तलाश में लगातार सर्चिंग कर रही है। जिसको पकड़ने के लिए संभव प्रयास जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular