Saturday, April 19, 2025
38.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogतीन लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला खूंखार कोबरा वन विभाग...

तीन लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला खूंखार कोबरा वन विभाग की पकड़ से कोसों दूर ग्रामीण दहशत के साए में गांव से प्लायन करने को मजबूर


(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढमुक्तेश्वर/
जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर में खूंखार सांप की ग्रामीणों में दहशत बरकरार रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। सांप सर्च ऑपरेशन के बाद भी वन विभाग की पकड़ से कोसों दूर ग्रामीण दहशत के साए में गांव से अपने बच्चों को पलायन कराने को हो रहे मजबूर।


आपको बता दें कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के सदरपुर गांव में इन दिनों लोग डर के साए में जीने को मजबूर है। चूंकि गांव में सांप ने चार दिन में 5 लोगों को अपना शिकार बना लिया है।जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों को कि मौत हो चुकी है। जिसमें प्रवेश और उसकी पत्नी उपचार के चलते जिंदगी और मौत से लड़ रहे।

जिसके बाद गांव में इस कदर दहशत फैल गई है कि ग्रामीण रातभर जागकर पहरा भी दे रहे हैं। ग्रामीणों की दहशत को देखते हुए अधिकारियों ने गांव में दौरा कर लोगों से पूछताछ कर वन विभाग के अधिकारियों को सांप पकड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ने के लिए मेरठ के गेसूपुर से सपेरे कमलनाथ की टीम को बुलवाकर सर्च आपरेशन चलवाया। लेकिन कई घंटो के सर्च अभियान के बावजूद भी शातिर खूंखार सांप वन विभाग की टीम की पकड़ से कोसो दूर है।

वही वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि सदरपुर में मेरठ के गेसुपुर के सपेरे कमलनाथ को बुलाया गया है। उनके साथ गांव के कई घरों में कई घंटे तक सांप की तलाश की गई।लेकिन सफलता नहीं मिली सपेरो की टीम अभी गांव में ही ठहरी हुई है। सांप किस प्रजाति का है और पांच लोगों को डसने वाला सांप एक ही या अलग-अलग इसे लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। सांप के लोगों को लगातार काटने को लेकर रहस्य का पर्दा सांप को पकड़ में आने के बाद ही उठ पाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular