(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
गढ़मुक्तेश्वर/
सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव दरियापुर में एक दिन पहले से लापता हुई। अधेड़ विधवा महिला का शव गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में पड़ा मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही इस मामले को लेकर
एएसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार से महिला 50 वर्षीय विधवा मेनका
पत्नी स्वर्गीय सुरेन्द्र ठाकुर लापता थी। जिसको पीड़ित परिजन और ग्रामीण तलाश कर रहे थे। इस दौरान उसका शव गाँव के ही हरबीर सिंह निवासी के खेत में खड़ी गन्ने की फसल में पड़ा मिला है।मौके पर ही फोरेंसिक टीम ने आकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच करनी शुरू कर दी है।


मृतक मेनका के छः बच्चे है। जिसमें बेटी सोनिया कक्षा 10 की छात्रा है। बेटे रितिक कक्षा 8, मनीष क्लास 7th आसिष क्लास 3 rd,मानित क्लास 2nd शिवांश 2 वर्ष का है।वही अन्य सभी भाई बहन अलग अलग क्लास में पढ़ाई करते है।जोकि बहुत ही गरीब परिवार है। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।