(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/जिले में सड़कों पर कुकरमुत्ते की तरह पनप रही ई रिक्शा आए दिन होने वाले सड़क हादसों को दे रहे हैं न्योता। यातायात पुलिस के किसी भी ट्रैफिक नियम कि नहीं इन्हें प्रवाह। बैखौफ होकर मानक से अधिक सवारियां एवं लोड भरकर हाईवे पर फर्राटा भरने के साथ खुले आम उड़ाते हैं यातायात नियमों की धज्जियां।

आपको बता दें कि हापुड़ शहर का अतरपुरा चौराहा हो या हो फिर मेरठ तिराहा, इसी के साथ गढ़मुक्तेश्वर शहर के मेरठ तिराहे पर भी सड़क के बीचो-बीच खड़े ई रिक्शा चालकों को देखा जाना आम बात हो चुकी है। जिसके चलते यातायात प्रभावित होने के साथ जाम लगा भी मुमकिन बना रहता है। इन्हें यातायात नियमों की कोई परवाह नहीं होती है। और मानक से अधिक सवारियां एवं लोड भरकर रोड पर फर्राटा भरते हैं। इन्हें ना तो चालक लाइसेंस की जरूरत है। ना पुलिसिया कार्यवाही का कोई खौफ। ठीक ऐसा ही हाल है आटो चालकों का यह भी मानक से अधिक सवारियां भरकर नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते हैं। सूत्रों की माने तो एक माह में ऑटो चालकों के द्वारा दौड़ लगाने को लेकर कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं। और इन सड़क हादसा में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। आखिर इन ऑटो चालक एवं ई-रिक्शा चालकों पर कब होगी पुख्ता कार्यवाही।