Saturday, April 19, 2025
38.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogसुसाइड करने वाले सिपाही का अंतिमसंस्कार: मुरादाबाद से देर शाम मेरठके नागौरी...

सुसाइड करने वाले सिपाही का अंतिमसंस्कार: मुरादाबाद से देर शाम मेरठके नागौरी पहुंचा शव, मंगेतर महिला सिपाहीके सामने सर्विस राइफल से मारी थी गोली

पैतृक गांव में हुआ सिपाही कपिल कुमार का अंतिम संस्कारमेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के नागोरी गांव निवासीमुरादाबाद के गलशहीद थाने में तैनात सिपाही कपिलकुमार का अंतिम संस्कार हो गया। बुधवार देर शामसिपाही का शव मुरादाबाद से मेरठ पहुंचा। यहां घरवालोंका रो रोकर बुरा हाल था। वहीं बेटे का शव आने के बादघरवाले सुधबुध खो बैठे। त्योहार पर जिस बेटे को घरआना था उसकी लाश घर पहुंची। इसके बाद देर शामसिपाही का अंतिम संस्कार हुआ।गांव में हुआ अंतिम संस्कारबता दें कि कपिल कुमार ने मंगलवार को महिला सिपाहीके सामने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी।उसकी हालत गंभीर थी। उसे अस्पताल में :भ्ती करायागया। जहों उसका दिन भर इलाज चला। लेकिन बच नसका। बुधवार सुबह डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषितकर दिया।पूरे गांव में त्योहार पर छाया मातममृतक सिपाही कपिल कुमार की फाइल फोटोनागौरी में जैसे ही सिपाही कपिल का शव पहुंचा तो पूरेगांव में मातम पसर गया। पूरा गांव दीपावली के अवसरपर शोक में ड्रबा है। गांव का हर घर गमगीन है। हर घरमें लोग कपिल कुमार की तारीफ कर रहे हैं। कपिलअपने परिवार का बेहद लाड़ला बेटा था। घरवाले उसकीसगाई की तैयारियां कर रहे थे। वहीं कपिल के घरवालेअभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। उनकाकहना है हमारा बेटा ही चला गया अब क्या कहें, लेकिनहमारे बेटे को न्याय मिलना चाहिए। गांव में किसी घरमें रोशनी नहीं की जा रही। मेरठ में पूरे सम्मान के साथसिपाही की अंतिम यात्रा संपन्न की गई।मंगेतर महिला सिपाही के सामने मारी थी गोलीसम्मान के साथ सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया2018 बैच के सिपाही कपिल कुमार मेरठ के फलावदानागौरी के निवासी थे। गलशहीद की रोडवेज चौकीमें पिछले ढाई साल से उनकी तैनाती थी। सहारनपुरनिवासी महिला सिपाही जो कपिल की मंगेतर भी है,उसकी तैनाती भी गलशहीद थाने में है। जो महिला पटलका कार्य देखती हैं। धनतेरस को लेकर महिला सिपाहीकी ड्यूटी मंगलवार को रोडवेज चौकी पर लगा दी गईथी। दोपहर बाद कपिल ने चौकी में महिला सिपाही केसामने खुद को गोली मारी थी।10 नवंबर को होनी थी सगाईगांव में सभी लोग गमगीन है, यहां त्योहार की रौनक नहीं आंसू औरगम है।पुलिस अधिकारियों ने महिला सिपाही से पूछताछ कीथी तो उसने बताया था कि 10 नवंबर को मंगनी होनीथी। शादी को लेकर ही चर्चा हो रही थी। इसी को लेकरकपिल ने खुद को गोली मार ली। हालत गंभीर होने परकासमास अस्पताल में भती कराया गया। जहां आइसीयूवार्ड में इलाज चल रहा था।ढाई साल से गलशहीद थाने में तैनात थे कपिल कुमारपूरे गांव में मातम छाया है दीपावली पर इस गांव ने अपना एकहोनहार बेटा खो दियाढाई साल से कपिल की तैनाती गलशहीद थाने में है।पुलिस के अनुसार वर्तमान में उसकी ड्यूटी गलशहीद केअसालतपुरा निवासी जाफर के साथ सुरक्षा में चल रहीथी। जाफर जानलेवा हमले के एक मुकदमे में वादी है,जिसमें उसने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांगकी थी। बताया गया कि गलशहीद थाने में ही सहारनपुरनिवासी युवती 2021 बैच की महिला सिपाही है।पुलिस महिला सिपाही से भी कर रही पूरछताछ। मौ दीन, ब्यूरो चीफ भोजपुर जिला मुरादाबाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular