(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/एसपी कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह की जनपदीय सर्विस लाइंस टीम के द्वारा अथक प्रयास/परिश्रम करते हुए गुमशुदा मोबाइलों को ढूंढ कर मोबाइल स्वामियों को दीपावली के पावन पर्व का दिया तोहफा।

आपको बता दें कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त सुदृढ़ बनाने के साथ पीड़ितों की सुनवाई कर तत्काल न्याय देने का नाम है। एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह,जिनके द्वारा मोबाइल गुमशुदा पीड़ितों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए। जनपदीय सर्विस लाइंस टीम को आदेशित करने के उपरांत सर्विस लाइंस टीम के द्वारा अथक प्रयास परिश्रम करते हुए।गुमशुदा 155 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित लागत 42 लाख के फोन ढूंढ़ने के साथ मोबाइल स्वामियों को सूचित करके बुलाया गया।और उनको उनके मोबाइल वापस दिए गए। गुमशुदा मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी लौट आई। और उन्होंने एसपी कुमार ज्ञानेंजय सिंह की हापुड़ सर्विस लाइंस पुलिस का धन्यवाद करते हुए उनके द्वारा दीपावली पर दिए गये इस तोहफे का आभार व्यक्त किया।
