


ठकुरद्वारा। शुक्रवार शाम को पुलिस ने नगर में त्योहार के चलतेपुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों को सरक्षा का आश्वासन दिया। एएसपीअमरिंदर सिंह और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा नेकोतवाली से पलिस कर्मियों के साथ नगर के बाजारों और प्रमुख मार्गोंसे पर पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्थाकायम में रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करिने का अह्वान किया।सभी त्योहारों को शांति और भाईचारे के माहौल में मंनाने की अपीलकी। यह भी चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने शांति व्यवस्था को भंगकरने की कोशिश की तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। संवाद मौ दीन पत्रकार ब्यूरो चीफ भोजपुर जिला मुरादाबाद