Friday, April 18, 2025
39 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeBlogबैखौफ शायर/जनकवि डा.सागर नें विधायक सम्मान में लिखा गीत सुनाकर श्रोताओं को...

बैखौफ शायर/जनकवि डा.सागर नें विधायक सम्मान में लिखा गीत सुनाकर श्रोताओं को किया मंत्र मुग्ध


(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/
हापुड़ जनपद के छोटे से गांव मुरादपुर की सागर कालोनी में रहने वाले जनकवि /बेखौफ शायर के नाम से चर्चित डा.नरेश कुमार सागर ने शहर विधायक विजयपाल सिंह आढती के सम्मान में एक गीत लिखा।ये गीत उन्होंने विधायक का समाज के प्रति लगाव रखने और अच्छे व्यवहार को देखकर लिखा। इससे पहले डा.सागर ने उन्हे अपनी एक स्वरचित किताब शोषण और संघर्ष भेंटकर लिखा हुआ गीत सुना कर वहां उपस्थित सभी स्रोतों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दीपावली मिलन के शुभ अवसर पर डा.सागर ने उन्हीं के फोटो पर उनकी काबलियत पर एक गीत लिखकर फोटो भेंट करते हुए डा.सागर ने कहा शहर में यदि जातिवाद और पूंजीवाद की गंध ना हो तो ये शहर प्रतिभाओं से भरा पडा है।बस शहर के कुछ मुख्य लोगों को उन पर ध्यान देने की जरूरत है। बेखौफ शायर ने गीत में कुछ यूं लिखा कि


वो मुझको सूबे का, सबसे प्यारा नेता लगता हैं।
भीड़ भरी महफिल में वो,सबसे अलग चमकता है।
कमल फूल की करी सवारी,जय भीम अंगडाई थी।
विजयपाल आढती नाम की,आंधी चुनाव में आयी थी।।
सागर ये जनता के अब तक,सबसे प्रिय नेता है।


जो भी मिलता ये ही कहता,ये अपना अभिनेता है। इस अवसर पर डा.हरिराज चौहान, एड.देवीदयाल, सोहनलाल तेजियान,अब्दुल कादिर व समीर सागर उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular