(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव उपैडा निवासी जोगेंद्र पुत्र रामचंद्र बुधवार को काम पर जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार जोगिंदर की बाइक में टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको पीड़ित परिजन आनंन-फानन में देवनदनी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर किया गया। जिसकी रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई। वही पीड़ित की पत्नी पिंकी ने थाने में तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक अंकित त्यागी पुत्र रामकुमार त्यागी निवासी उपैडा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित परिजनों का कहना है पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। जिसको लेकर वह एकत्रित होकर थाने पहुंचे। और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
