एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपद की जनता जनार्दन को भयमुक्त अपराध मुक्त सुशासन युक्त वातावरण प्रदान करने के साथ जनपद में अपराध नियंत्रण एवं शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु शासन से जनपद को आवंटित नई पीआरबी दो गाड़ी चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वाह निष्ठापूर्वक ईमानदारी से करें। जनपद की कानून व्यवस्था से समझौता किसी हाल में भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा