प्रमुख सचिव महोदया आबकारी एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में व जिलाधिकारी महोदया हापुड़ के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक 07/06/2024 को हिमांशु कर्दम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय स्टाफ द्वारा अवैध रूप से शीरे का भंडारण व व्यापार कर रहे व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध शीरा नियंत्रण अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा थाना हापुड़ नगर कोतवाली में सौंपा गया। अभियुक्त के पास शीरे के 2 कच्चे पिट में पायी गई कुल मात्रा लगभग 240 क्विंटल बतायी गई जिसे खंडसारी का शीरा बताया गया जिसका नमूना सील मुहर कर जाँच हेतु क्षेत्रीय आबकारी प्रयोगशाला मेरठ भेजा गया था व साथ ही दोनों कच्चे पिट को जैसा है वैसे ही वहीं पर सील किया गया । जाँचोपरांत प्रयोगशाला द्वारा यह शीरा चीनी मिल का होना बताया गया जिसके बाद संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया।