गढ़मुक्तेश्वर/कावड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे। हाई टेंशन की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की हुई मौत से मचा हड़कंप। बता दे कि थाना नौसेना क्षेत्र के गांव रूखी भगवानपुर से
लगभग चार दर्जन लोग कैंटर गाड़ी से जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के डेहरा कुटी पहुंचने पर शिव भक्तों के द्वारा पानी पीने के लिए कैंटर गाड़ी को रोका गया था।तभी अचानक कैंटर गाड़ी हाई टेंशन विद्युत लाइन के तार से टकरा गई। जिसमें नरसैना थाना क्षेत्र के गांव रूखी भगवानपुर निवासी गोपीलाल,ललित पाल दो कांवड़िये हाई टेंशन विद्युत लाइन का करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। जिनको आनन फानन मे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। एडीएम, एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने कांवडियो के साथ हुई इस दुखद घटना पर दुख प्रकट किया है। पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश