गढ़मुक्तेश्वर/उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बिजली की एक घोषित कटौती करने को लेकर दिए गए आदेश विद्युत विभाग अधिकारियों के लिए नहीं रखते कोई मायने। जिसका जीता जागता उदाहरण गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल क्षेत्र तक देखने को मिल रहा है।
बता दें कि सिंभावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौहम्मदपुर खुडलिया के मैन बाजार, रेलवे रोड सुभाष विहार हरोड़ा मोड, सहित कई कॉलोनी की बीती रात्रि 8:00 बजे से बिजली की अघोषित कटौती की हुई है। भीषण गर्मी तपिश भारी हुमस से उपभोक्ता परेशान है। जिसको लेकर ग्रामीण कॉलोनी वासियों एवं स्थानीय दुकानदारों में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है। उत्तेजित उपभोक्ताओं विद्युत लाइन का खड़े होकर कार्य कर रहे अवर अभियंता का घेराव करते हुए नाराजगी व्यक्त की है।वही इस अघोषित विद्युत कटौती को लेकर अवर अभियंता रामबली मौर्य का कहना है की में बाजार में एक विद्युत पोल जर्जर हालत में खड़ा हुआ था। जिस पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटने के चलते बिजली की सप्लाई को बंद किया गया था। तत्काल प्रभाव से इस जर्जर हालत के विद्युत कॉल को बदलकर लाइन से चालू करने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहे हैं लाइन पर कार्य जारी है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल ब्यूरो चीफउत्तर प्रदेश