Sunday, December 29, 2024
11.1 C
Delhi
Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeBlogBharatजनपद हापुड़/ फरीदपुर सिंभावली ग्राम पंचायत उपचुनाव में 1029 मत प्राप्त कर...

जनपद हापुड़/ फरीदपुर सिंभावली ग्राम पंचायत उपचुनाव में 1029 मत प्राप्त कर सुरेखा ने 857 मतों से अपने प्रतिद्वंदी मंजीत को पराजित कर ग्राम प्रधान पद पर लहराया जीत का परचम



गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली ब्लॉक की
फ़रीदपुर सिंभावली ग्राम पंचायत में जल्द रुके हुए विकास कार्य होंगे पूरे गाँव दौड़ी खुशी की लहर
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेखा ने समस्त ग्राम वासियों का दिल की गहराईओं से किया आभार व्यक्त।
विदित रहे कि सिंभाववली फरीदपुर में मृतक आश्रित पर हुई रिक्त सीट पर 6 अगस्त को ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव मतदान हुआ। जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़
कर हिस्सा लिया था।
एडीओ पंचायत शिवम पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत फरीदपुर सिंभावली के ग्राम प्रधान ओमवीर सिंह का 6 सितंबर 2023 को अचानक सड़क हादसे में हुई दुर्घटना के दौरान उनकी मौत हो गई थी। तभी से ग्राम प्रधान पद रिक्त चल था। मृतक आश्रित पर रिक्त चल रहे ग्राम प्रधान पद पर 6 अगस्त को मतदान कराया गया था
जिसमें फरीदपुर सिंभावली ग्राम पंचायत पर कुल मतदाता 2315

जिसमें 1083 महिलाएं और 1232 पुरुष मतदाता है जबकि मतदान के दौरान केवल 1220 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग ही कर पाए थे।जिसके चलते आज 8 अगस्त को मतों की गणना कि गई।और रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। मतगणना रिजल्ट के आधार पर सुरेखा पत्नी स्वर्गीय ओमबीर को 1029 मत मिले जबकि हारने वाला प्रत्याशी मंजीत को केवल 172 मत ही हांसिल हो सके। वही कुल निरस्त में 14 है जो जांच पड़ताल करनेबक बाद निरस्त कर दिए गये है। विजयी घोषित हुई सुरेखा देवी का कहना है कि वह गाँव में सर्वसमाज का हिस्सा बनकर रहेंगी। और उनके पति द्वारा कराए गए विकास के प्लान को हर सम्भव पूरा करना उनकी पहली प्रार्थमिकता रहेगी। एसडीएम साक्षी शर्मा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र सौपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान पद की गरिमा बनाएं रखने के साथ गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराना है।


रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा जन सेवा भारत न्यूज़ पोर्टल ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular