(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/बाबूगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो और मारुति स्विफ्ट कार की भिड़ंत में ऑटो सवार दो महिला सहित चार लोग हुए घायल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में पहुंचाया अस्पताल।
आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्रांतर्गत अटूटा पुलिया के पास पुराने हाईवे पर कुचेसर चौपला की ओर से आ रहे। तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो UP37BT1685 का चालक अपना संतुलन खो बैठा और रॉन्ग साइड से आ रही स्विफ्ट कार UP37 2665 से जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें टैम्पू क्षतिग्रस्त हो गया और टैम्पू में सवार सवारी दो महिला साजिया पत्नी जराफ़त 30 वर्ष मुसरा पत्नी आसिफ 28,वर्ष एक बच्ची फाबिया पुत्री आसिफ 6 वर्ष निवासी रतुपुरा थाना सिम्भावली हापुड़, और एक व्यक्ति राकेश पुत्र ओमपाल 42 वर्ष निवासी हरोड़ा मोड़ सिम्भावली हापुड़ घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने आनंद-फानन में सभी घायलों को सीएचसी हापुड़ भेजा। और मामले की जांच जुटे।