जनपद हापुड़/साहब दिन में तोड़ दो हम तो रात को तैयार कर देंगे। एचपीडीए की बगैर नक्शा स्वीकृत निर्माण पर कार्यवाही करने की पोल खोलता निर्माण कार्य। हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के द्वारा जनपद में बगैर नक्शा स्वीकृत अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग पर कार्यवाही करने के जहां दावे किए जा रहे हैं। वही जनपद में बहुत बड़े पैमाने पर चल रहे। बगैर नक्शा स्वीकृति भवनो के निर्माण कार्य हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही को खुद बयां कर रहे है।आपको बता दें कि हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के द्वारा अवैध कॉलोनी/प्लाटिंग पर दिन में सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाती है। और दूसरे दिन बगैर नक्शा स्वीकृत के अवैध निर्माण करने वाले खुद सीलिंग को खोल देते हैं और रात को ही ध्वस्तीकरण की गई। प्लाटिंग की दीवारें चीनकर तैयार कर देते हैं। जिसका उदाहरण गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत बगैर नक्शा स्वीकृत के की जा रही प्लाटिंग में देखने को मिला है। जहां हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा दिन में धवस्तीकारण की कार्यवाही की गई है। और रात्रि में ही दीवारें बनकर खड़ी हो गई है। वही कार्रवाई के दौरान कई होटलों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। लेकिन होटल संचालकों के द्वारा स्वयं ही सील खोलकर अपने काम को अंजाम दिया जा रहा है।सूत्रों की माने तो कहीं ना कहीं बगैर नक्शा स्वीकृत के अवैध निर्माण करने वाले एवं अवैध प्लाटिंग करने वालों को विभागीय अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते बगैर नक्शा स्वीकृति के भवनो का निर्माण अवैध प्लाटिंग करने वालों के हौसले बुलंद है। जिसका प्रारूप नेशनल हाईवे 9 के दोनों तरफ बक्सर में देखने को मिल रहा है। जहां बगैर नक्शा स्वीकृत के होटलों का निर्माण कार्य अपनी चरम सीमा पर चल रहा है।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा