दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग वाली याचिका को तत्काल लिस्टेड करने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उन्हें 2 जेल को सरेंडर करना ही होगा. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने खराब सेहत का हवाला देते हुए अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन के लिए आगे बढ़ाने की अपील की थी.