
जनपद हापुड़/मोइनुद्दीन चिकन सेंटर से खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम के द्वारा तीन नमूने संग्रहित कर राजकीय लैब भेजने से होटल संचालकों में मचा हड़कंप
जनपद में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के आदेश अनुपालन में खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम के द्वारा जनपद में मिलावट खोरी करने वालों के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। जिसको लेकर मिलावट खोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में एन एच-9 पर स्थित मोइनुद्दीन चिकन सेंटर पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम निरीक्षक शिवदास सिंह के द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए चटनी,ग्रेवी, पीली मिर्च सहित तीन नमूने संग्रहित किए गए। जिन्हें जांच हेतु राजकीय लब लखनऊ भेजा गया है। वही इस मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा प्रशासन औषधि विभाग टीम के निरीक्षक शिवदास सिंह का कहना है कि राजकीय लैब की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा