
रिपोर्टर मुहीत चौधरी — नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के गेट पर ताला लगा दिया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया काफी समय से किसान नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज फिर किसानों ने प्राधिकरण के दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में सेक्टर 24 एनटीपीसी से प्रभावित किसान भी भारतीय किसान परिषद के नेता सुखवीर खलीफा के आह्वान पर शामिल हुए।किसानों ने नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी की घोषणा कर रखी थी। इसे देखते हुए प्राधिकरण के सभी गेटों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस द्वारा किसानों से तालाबंदी नहीं करने की अपील करते हुए वार्ता के लिए बुलाया। लगभग एक घंटे की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा सहित किसान प्राधिकरण के मुख्य गेट से आगे निकल कर साइड के गेटों की ओर से बढ़े गये।नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने की तालाबंदी, रोकने पर पुलिस से भिड़े किसानसुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों ने गेट पर चढ़कर प्राधिकरण के गेट पर ताला जड़ दिया। धक्कामुक्की में एक बैरिकेड जमीन पर गिरने से किसान चोटिल हो गए। इसी दौरान सुखबीर खलीफा के सिर में चोटें लगने से किसान भड़क गए, धक्कामुक्की में समिति के वकील महेंद्र यादव के दांत टूट गए। कुछ महिलाओं को भी चोटें लगी। तालाबंदी के दौरान किसानों की पुलिस के साथ जमकर धक्कामुक्की हुई। जिसके बाद किसान उसी गेट पर धरना दे कर बैठ गए।जैसा कि नोएडा के 81 गांव के किसान लगातार प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मुख्य मांग है कि जो 81 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित हैं जिनकी जमीन प्राधिकरण वर्षो पहले अधिग्रहण कर लिया उनको सामान मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही सभी को 10% प्लॉट दिए जाए। 2011 के मुआवजे की सीमा को हजार रुपए वर्ग मीटर किया जाए। गांव के अंदर अधिकृत आबादी में रहने वाले पुश्तैनी किसानों के विनियम किया जाये।
