(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)
हापुड़/
जनपद हापुड़ में नेशनल हाईवे 9 पर ओवर लोडिंग का गोरख धंधा नहीं ले रहा रुकने का नाम। बता दें कि सिंभावली शुगर मिल के गन्ना पराई चालू सत्र सीजन में गन्ने से ओवरलोड भरे ट्रैक्टर ट्राले मौत का यमराज बनाकर सड़क पर तांडव करते हैं। जो प्रत्येक गन्ने के पेराई सत्र सीजन में कई लोगों को मौत की नींद भी सुला देते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण गन्ने से भरा ओवर लोड ट्रक सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 9 बाईपास पर देखने को मिला है। जहां गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया।
जिसमें गनीमत यह रही कि कोई वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया वरना हो सकता था कोई बड़ा हादसा। पिछले वर्ष 26 जनवरी को झंडा फहराने के चलते सिखेड़ा गांव में ओवरलोड गन्ने से भरे एक गन्ने के पलटने पर ट्रक के नीचे दबकर स्कूली छात्र की मौत हो गई थी। सूत्रों की माने तो गन्ने में चलने वाले ट्रैक्टर ट्रालों के द्वारा ओवरलोडिंग करने का धंधा किसी भी हाल में नहीं रूक पाएगा। क्योंकि यह परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की छत्रछाया में फलता फूलता है। प्रत्येक माह ट्रांसपोर्टर ठेकेदार के द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों की आंखों पर चांदी का चश्मा लगा दिया जाता है। जिसकी चमक में उन्हें सड़क पर दौड़ने वाले गन्ने से भरे ओवरलोड यमराज नजर नहीं आते हैं।
✍️✍️✍️✍️✍️